भोपाल में आज 78 केस मिले, जहांगीराबाद में एक परिवार के 17 सदस्य संक्रमित मिले, 108 एंबुलेंस के 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/10/2020

भोपाल. बुधवार को भोपाल में 78 नए केस मिले। राजधानी में ये एक दिन में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इससे पहले 8 जून को 60 केस मिले थे। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1958 तक पहुंच गई है। राजधानी में संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज चिरायु अस्पताल से 32 और शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 14 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 1401 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं। कुल एक्टिव केस 489 हैं।

नए केस में प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में एक ही परिवार के 17 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए। सी 21 मॉल में संचालित 108 एंबुलेंस सर्विस के 13 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ 108 एंबुलेंस सर्विस में काम करने वाले संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 19 हो गई। दो दिन पहले भी 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। प्रियदर्शनी नगर में भी 8 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

शराब की दुकानें खुलीं, मंदिर और देवालय अब भी बंद 

मंगलवार से शराब की दुकानें खोल दी गईं हैं, जिससे दुकानों के बाहर आधा किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। शौकीन अपनी बारी के इंतजार में घंटों शराब लेने के लिए खड़े रहे। इधर, धार्मिक स्थल बंद रखे जाने पर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। 

कमलनाथ का ट्वीट...

मध्य प्रदेश की राजधानी में मंदिर और धार्मिक स्थल अब भी बंद हैं, लेकिन शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। भोपाल में न्यू मार्केट इलाके के एक मंदिर में ताला लगा हुआ है।

भोपाल में 1958 मरीज; 26% तो सिर्फ 10 दिनों में मिल गए
बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1958 तक पहुंच गया। इनमें 74% मरीज 68 दिन में मिले थे, जबकि 26% सिर्फ 10 दिन में मिल चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 1326 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में अब हालात सुधर रहे हैं। मरीजों का रिकवरी रेट भी बेहतर होता जा रहा है। 18 मई तक भोपाल में 1 हजार मरीजों पर रिकवरी रेट 56.85 % था, जो अब 70.38% है। शहर में अकेले जहांगीराबाद से करीब 400 मरीज हैं। यहां पर मंगलवार को भी 17 संक्रमित मिले हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें करीब 170 मरीज अकेले चर्च रोड अहीरपुरा क्षेत्र के हैं। 

मंगलवार को डी-मार्ट का स्टोर मैनेजर पॉजिटिव था 
मंगलवार को कोरोना के 56 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें डी-मार्ट के जहांगीराबाद स्थित स्टोर का मैनेजर भी शामिल था। एक बुजुर्ग मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। डी-मार्ट स्टोर के पर्चेज मैनेजर अमित यादव ने बताया कि वह 7 जून तक स्टोर आ रहे थे। हालांकि, वे स्टाफ के चुनिंदा लोगों से ही मिलते थे। स्टोर और स्टोर में रखी सामग्री के सीधे संपर्क में नहीं थे। जो लोग उनके संपर्क में आए, उनकी जांच की गई है। अब तक डी-मार्ट से होम डिलीवरी ही दी जा रही थी। सोमवार से ही इसे ग्राहकों के लिए खोला गया था।

ज्वेलरी शॉप या बैंक में मास्क हटाकर कैमरे में चेहरा दिखाना जरूरी होगा
किसी भी ज्वेलरी शॉप, बैंक, गोल्ड फायनेंस कंपनी या अन्य वित्तीय संस्थान में प्रवेश से पहले मास्क हटाकर ग्राहक को अपना चेहरा सीसीटीवी कैमरे के सामने दिखाना होगा। ऐसा न करने या इसका विरोध करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इस संबंध में मंगलवार को धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिए। यह आदेश दो माह तक प्रभावी रहेगा। पुलिस को मिले खुफिया अलर्ट के तहत अनलॉक-1 में संपत्ति संबंधी अपराध बढ़ सकते हैं। इसलिए संभव है कि बैंक, ज्वेलरी शॉप, वित्तीय संस्थानों में मास्क लगाए हुए अपराधी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में मास्क होने के चलते उन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है।



Log In Your Account