प्रवासी एवं अन्य राज्यों के मजदूरों को नि:शुल्क राशन वितरण शुरू हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
6/10/2020

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रवासी मजदूरों एवं मध्यप्रदेश में रूके अन्य राज्यों के मजदूरों को 2 माह के नि:शुल्क राशन का प्रदाय प्रारंभ किया। योजना के अंतर्गत इन मजदूरों को माह मई एवं जून के लिए 5 किलो प्रतिमाह प्रति सदस्य के मान से कुल 10 किलो गेहूं एवं प्रति परिवार 1 किलो के मान से 2 किलो साबुत चना वितरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मजदूरों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने भोपाल के मिथुन, बन्ने खां, अहमदाबाद गुजरात के मुरैना में रूके हुए अरविंद राठौर एवं गणेश आदि से चर्चा की तथा उनका हाल जाना। सभी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि उन्हें 10-10 किलो गेहूँ एवं 2-2 किलो चावल नि:शुल्क प्राप्त हो गए हैं। इस अवसर पर गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित थे।

बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान में 18 हजार 452 परिवारों एवं 32 हजार 436 सदस्यों को लाभान्वित किए जाने के लिए  चिन्हित किया गया है। इसके बाद खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया गया है। हितग्राहियों के चिन्हांकन के साथ ही उन्हें लाभ देने की कार्यवाही जारी रहेगी। प्रवासी मजदूरों को पीओएस मशीन में पृथक श्रेणी  के माध्यम से गेहूँ का वितरण कराया जा रहा है एवं वितरण के समय हितग्राहियों को राशन वितरण के साथ पीओएस मशीन से जारी पावती दी जा रही है



Log In Your Account