भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनके नाम से चल रहे फर्जी ट्विटर हैंडल की शिकायत राजधानी भोपाल के साइबर सेल थाने में कराई है। उन्होंने कहा है कि उनके नाम से ट्विटर पर एक फर्जी आईडी बनायी गई है और ऐसा उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया गया है।
दिग्विजय सिंह ने शिकायत में कहा है कि किसी व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। ट्विटर से लिए गए स्क्रीनशॉट भी उन्होंने शिकायत पत्र के साथ संलग्न किए हैं। उन्होंने सायबर पुलिस से अनुरोध किया है कि फर्जी एकाउंट बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ट्विटर एकाउंट को तत्काल बंद करने के लिए कार्रवाई भी की जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका ट्विटर हैंडल @digvijaya28 है, जो कि वेरीफाइड आईडी है, जिसमें नीले कलर का टिक लगा रहता है।