तांत्रिक बाबा से 20 लोग कोरोना पॉज़िटिव, 29 बाबाओं की प्रसाशन ने धरपकड़ कर किया क्वॉरेंटाइन

Posted By: Himmat Jaithwar
6/10/2020

रतलाम। रतलाम में तांत्रििक बाबा ने 20 से अधिक लोगों को कोरोना पॉज़िटिव कर दिया है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, प्रशासन ने अब इन बाबाओंं की धरपकड़ कर उन्हें  क्वॉरेंटाइन कर दिया है।

 रतलाम के नयापुरा क्षेत्र में झाड़ फूंक करने वाले बाबा की मौत के बाद पॉजिटिव पाए जाने के बाद 20 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बाबा से फैले संक्रमण के बाद प्रशासनिक अमले के निर्देश पर शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ की मौजूदगी में शहर में अलग-अलग बैठकर झाड़-फूंक से उपचार करने का दावा करने वाले 29 बाबाओं को उठाया है और उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजा है। जिसमें बीमारी के लक्षण नजर आएंगे उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद  इन लोगों को छोड़ा जाएगा।

स्वास्थ विभाग के अमले द्वारा लगातार संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर और भोपाल भेजे जाने लगे थे। वहां से शुरुआती दौर की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन इस बीच इंदौर स्वास्थ्य विभाग और वहां के प्रशासन की लापरवाही से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव लाकर परिजनों ने यहां दफना दिया था जिसके बाद से रतलाम में भी मरीजों की शुरुआत हो गई थी। बीते 2 माह से अधिक समय में 1824 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा था। 1365 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 62 सेंपल रिजेक्ट हो गए है। 61 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से भी 25 को छोड़कर 32 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।



Log In Your Account