नई दिल्ली. फोटो दंतेवाड़ा से करीब 50 किमी दूर धुर नक्सल प्रभावित पखनाचुआ गांव की है। नई पंचायत बनने के बाद भी ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। फोटो में देश का कल पानी के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा है। करीब 800 आबादी व 4 मोहल्लों वाली इस पंचायत के ज्यादातर ग्रामीण दो चुआ (झिरिया की तरह गड्ढा) पर निर्भर हैं। पेयजल के लिए आधा से ज्यादा गांव यहीं जुटता है।
रोजाना पांच हजार खर्च कर हरियाणा से मंगाना पड़ता है टैंकर
फोटो चूरू जिले के लसेड़ी गांव की है। यहां पानी की इतनी किल्लत है कि स्थानीय लोगों को हरियाणा से टैंकर मंगाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है पर उनके जूं तक नहीं रेंगी। त्रस्त होकर मंगलवार को महिलाओं ने अनोखे तरीके से विरोध किया। उन्होंने थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।