गिरिडीह. धनवार थाना क्षेत्र के परसन इलाके में मंगलवार एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में तीनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला ने भी दम तोड़ दिया। दो बच्चों के शव बक्से में मिले। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
जेठानी से कहासुनी का आरोप
मृतक की पहचान पुररेख कला गांव निवासी 35 साल सोनिया देवी पत्नी रवींद्र यादव के तौर पर हुई। उसके बच्चे आठ साल का दिलीप कुमार, पांच साल की सुमन, दो साल का छोटू हैं। बताया जा रहा है कि जेठानी से दूध को लेकर कहासूनी के बाद सोनिया देवी ने वारदात को अंजाम दिया। उधर, आग की सूचना के बाद परसन ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से झुलसी सोनिया देवी को रेफरल अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बक्से में मिले बच्चों के शव
बताया जा रहा है कि दो बच्चों के शव बक्से के अंदर जबकि एक बच्चे की लाश बेड पर मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रवींद्र के घर से धूआं उठता देखा। फिर वे घर के पास गए तो देखा कि बाहर से दरवाजा में ताला लगा हुआ है। जब ताला तोड़कर कुछ लोग अंदर गए तो देखा कि सोनिया देवी झुलसी हुई है। फिर ग्रामीणों ने आग बुझाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस संबंध में मृतका के पति के बड़े भाई सीताराम यादव ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई की पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आग लगाकर जान दे दी।
मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
परसन इलाके के खेतो गांव निवासी मृतका के पिता चंद्रिका महतो ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी के ससुरालवालों ने आग लगाकर तीनों नाती और उसकी मां की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को दामाद के बड़े भाई सीताराम यादव ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी झगड़ा कर रही है। आप पहुंच कर फैसला कर दीजिए या फिर दो-तीन दिन के लिए सोनिया को अपने घर ले जाइए। मृतका के पिता ने बताया कि मैं आज सुबह दस बजे के बाद आने की तैयारी में था तब तक घटना को जानकारी मुझे मिली। पुलिस का कहना है मामले में फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।