इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे एक ओर डॉक्टर की आज मंगलवार सुबह मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में यह चौथे डॉक्टर की मौत हुई है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ अजय जोशी का दो सप्ताह से चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी कॉलेज के एक अन्य डॉक्टर और स्टाफ नर्स भी संक्रमित पाए गए थे। इनका इलाज भी इसी किया जा रहा है।
बताया जा रहा है डॉ जोशी की बेटी विदेश से आई थी। उससे ही संक्रमण फैला था। मेडिकल कॉलेज के जो स्टाफ संक्रमित पाए गए वे उनसे ही संक्रमित हुए थे। इंदौर में अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके पहले डॉ शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ चौहान, डॉ बीके शर्मा की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं।
इसके पहले एमआईजी कालोनी स्थित सीएचएल हास्टिपल भी कोरोना से संक्रमित हो चुका हैं, जहां प्रबंधन ने बिना अनुमति के ही अपने स्टॉफ का इलाज चौथी मंजिल पर शुरू कर दिया था। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्टॉफ में दहशत फैल गई थी। यहां एक संक्रमित मरीज के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर और नर्स की तबियत बिगड़ी थी। यहां अभी भी अव्यवस्था जारी है।