नाले को निगल गई एक्सप्रेस सिटी कॉलोनी

Posted By: Himmat Jaithwar
1/5/2024

 भाग - 2
ग्राहक से लेकर जनता तक सबको दे रहे धोखा, मामला बिबड़ोद में एक्सप्रेस सिटी का


रतलाम,( तेज इंडिया टीवी)। शहर में बीते कुछ समय से तेजी से फैल रहे कॉलोनी के मकड़ जाल में शहर के भोले भाले लोग फंसे जा रहे हैं। ऐसी ही एक और कॉलोनी शहर के बाहर बिबड़ोद में एक्सप्रेस सिटी के नाम से बन रही है, जहां पर कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी का विकास इस तरह से किया जा रहा है कि वह कॉलोनी नाले को ही निकल गई है। ऐसे में वर्तमान दौर में वहां जमीन लेने वाले लोग भविष्य में पछता सकते हैं।

बिबड़ोद में बन रही एक्सप्रेस सिटी में देखा जाए तो खामियां हजार सामने आ जाएगी लेकिन जिम्मेदार है कि आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। यहां पर नशे के विपरीत सड़क का निर्माण और नाले पर बगीचा बना दिया गया है, जिसके चलते कॉलोनी में देखने पर नाला ढूंढने पर नहीं मिल रहा है। एसे में भविष्य में जब यहां लोग रहने आएंगे तो नाला उफान पर आने के दौरान कॉलोनी में पानी भराने की संभावना अधिक रहेगी।

कॉलोनी में बनाई गई सड़क भी तय मानकों के विपरीत नजर आ रही है। किसी भी कॉलोनी में प्लाट बेचने को लेकर शासन द्वारा नियम निर्धारित किए गए हैं लेकिन यहां कॉलोनी में नियमों के विपरीत प्लाट बेचने का खेल भी अंदर ही अंदर शुरू हो गया है। इसमें सीधे तौर पर नुकसान आमजन का होता नज़र आ रहा है।

तेज इंडिया टीवी आमजन की आवाज को बुलंद करने के लिए एक बार फिर से कॉलोनाइजरों पर नकेल कसने और शासन के नुमाइंदों को जगाने के लिए एक बार फिर से आमजन के हित में आवाज को बुलंद करने का काम किया है। इसी कड़ी में पहले भाग में यहां पेयजल की स्थिति को उजागर किया था। सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम को यहां तक पानी पहुंचाने में ही कई साल लग सकते हैं क्योंकि अब तक शहर में सालों पुरानी कॉलोनी में ही पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

इसी लिए तेज इंडिया यह आह्वान करता है कि किसी भी कॉलोनी में या कहीं पर भी आप प्लॉट लेने के पहले जागरूक और सतर्क रहें, उसके बाद अपनी मेहनत की कमाई लगाए, किसी की भोली भाली बातों में ना आए।



Log In Your Account