सावधानी! घर का सपना पूरा करने में मौत मत खरीद बैठना...

Posted By: Himmat Jaithwar
12/25/2023


- शहर के बाहर बिबड़ोद में एक्सप्रेस सिटी कॉलोनी में प्लाट खरीद रहे है तो हो जाए सावधान 

- जिस जमीन पर कॉलोनी कटी वह गउगलती है जहरीला लाल पानी, निगम से पानी सप्लाई की नहीं कोई व्यवस्था

रतलाम(तेज इंडिया टीवी)। आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी का अपने घर का एक सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए व्यक्ति अपनी जिंदगी भर की कमाई दाव पर लगा देता है, लेकिन लालची किस्म के कुछ कॉलोनाइजरों ने ऐसी जगह कॉलोनी काटकर प्लॉट बेचना शुरू कर दिए है, जहां आमजन की जिंदगी ही दाव पर लगी हुई है। यह सब  नियमों के विपरीत हो रहा है यह कोई नहीं जानता लेकिन कॉलोनाइजर प्लाट काटकर बेच रहा है।

जी हां यह मामला शहर के समीप बिबडोद में बन रही एक्सप्रेस सिटी का है। यहां पर कॉलोनी तो कट गई है लेकिन पीने के पानी के लिए नगर निगम से पेयजल यहां तक आए उसकी कोई सुविधा नहीं है। यदि यहां पर प्लाट लेने वाले लोग अपनी जमीन पर बोरिंग करेंगे तो यहां का पानी जहर के सिवाय शायद ही कुछ उगले।

इस इलाके में रहने वाले लोगो का कहना है की जिस जमीन पर यह कालोनी काटी जा रही है, इसके आसपास पूर्व में फैक्ट्रियां थी जिसका केमिकल युक्त पानी जमीन में उतार दिया जाता था। आज भी इस क्षेत्र में जहां खनन होता है, वहां लाल पानी ही बाहर आता है, जो कि ना तो पीने योग्य है और न खाना पकाने के काम में आ सकता है।

रतलाम में महंगे दाम पर कॉलोनी में प्लांट होने के बाद भी आज तक लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। लेकिन भविष्य में आमजन को इन परेशानियों से न जूझना पड़े इसके लिए कॉलोनी काटने से पहले ही नियमों की पूर्ति करना जरूरी होती है जिसके बाद ही कोई भी कॉलोनाइजर अपने कॉलोनी में प्लांट बेच सकता है।

रतलाम नगर निगम सीमा में कुछ क्षेत्र आज भी ऐसे है, जहां की कॉलोनी में आज तक नगर निगम की पानी की पाइप लाइन नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में शहर के बाहर बिबड़ोद में बन रही इस कॉलोनी में न जाने कितने वर्षों में नगर निगम का पानी पहुंच सकेगा। इसलिए तेज इंडिया ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक बार फिर से आमजन के हित में आवाज को बुलंद करने का काम किया है। हम लगातार इस कालोनी जमीनी हकीकत को तलाश कर लोगो के साथ लिए जा रहे खिलवाड़ को आप के सामने लाने का प्रयास करेंगे।
आप के पास भी अगर कोई खबर हो तो हमे इस नंबर पर भेजे -7999519525



Log In Your Account