मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेन्द्र गुप्ता ने डॉक्टर्स पर घर में घुसकर मारपीट का लगाया आरोप

Posted By: Himmat Jaithwar
12/12/2023

- शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

- डीन को हटाए जाने की मांग को लेकर डॉक्टरो ने बुधवार से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

रतलाम। मेडिकल कॉलेज परिसर में डीन डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता के साथ घर में घुसकर डॉक्टर द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में दिन में थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर तीन डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरी और दिन के खिलाफ डॉक्टर भी थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की।

मेडिकल कॉलेज में टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर के द्वारा डीन डॉक्टर गुप्ता को हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार से हड़ताल पर जाने की बात कही गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि दिन 24 घंटे शराब के नशे में रहता है और आए दिन किसी न किसी से अभद्र व्यवहार करता रहता है।

मंगलवार की रात हुए विवाद का कारण मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर राहुल मेड़ा की पत्नी को डिलीवरी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। दरअसल डॉक्टर की पत्नी को जब डिलीवरी हुई तो उसके बाद उनके द्वारा पत्नी को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था जहां से डीन ने उन्हें हटवा दिया। इसके बाद डॉक्टर को अपनी पत्नी को निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करना पड़ा और मामले में तूल पकड़ लिया।

डॉक्टर की पत्नी को निजी अस्पताल में ले जाए जाने का मामले पर मेडिकल कॉलेज के टीचर से संगठन से जुड़े डॉक्टर प्रवीण सिंह बघेल, शैलेंद्र द्वार और शैलेंद्र चौहान जब डीन से बात करना उनके घर पहुंचे तो वहां विवाद हो गया। डॉक्टर का कहना है कि डीन ऑफिस में मिलते नहीं है इसलिए उनके घर गए थे। वहीं दूसरी और दिन में उनके साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप तीनों डॉक्टर पर लगाया है।

डॉक्टर और डीन के बीच हुए विवाद में फिलहाल डीन अकेले नजर आ रहे हैं। जबकि डॉक्टर के संगठन द्वारा दिन को हटाए जाने की मांग को लेकर अब हड़ताल पर जाने की बात कही गई है, ऐसे में यदि डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो मेडिकल कॉलेज भगवान भरोसे हो जाएगा।



Log In Your Account