दिल्ली से लेकर मणिपुर तक फैल हैं MTFE से जुड़े ठगो के तार, जेल में बंद एक चाइनीज व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध

Posted By: Rafik Khan
11/23/2023


रतलाम,(तेज़ इंडिया डिजिटल डेस्क)।
MTFE कंपनी से जुड़े फर्जीवाड़े से जुड़े गिरोह के तार मणिपुर और दिल्ली से जुड़े होने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं इस मामले में एक संदिग्ध चाइनीज व्यक्ति जेल में बंद है, उसकी भूमिका भी इस पूरे मामले में संदिग्ध होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में लगभग 30 लाख से अधिक की राशि भी फ्रिज की है और अब इन आरोपियों से जानकारी जुटाने के लिए उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मणिपुर और दिल्ली के जिन आरोपियों की जानकारी मिली है, वे फर्जी कंपनियां बनाकर उसे संचालित करते हैं। उनके उनके बारे में और पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल 30 लाख रुपए फ्रिज कराए गए हैं। दिल्ली में एक चीनी व्यक्ति भी फर्जीवाडे से जुड़े ऐसे ही एक मामले में पकड़ा गया है, जो की जेल में है और उसकी भूमिका संदिग्ध है।

पुलिस की माने तो पूर्व में जो आरोपी गिरफ्तार हुए थे, उनके माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई लगातार जारी है। इतना ही नहीं बड़ी मात्रा में राशि भी फ्रिज की गई है। मामले की तहत इश्क करने के दौरान इसके तहत दिल्ली और मणिपुर से जुड़े होने की बात सामने आई तो अब पुलिस, वहां के संचालकों तक पहुंचने में जुटी है।



Log In Your Account