भोपाल. खेल वापसी के दूसरे चरण में खेल विभाग ने हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस और ट्रायथलॉन की ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला लिया है। खिलाड़ी तात्या टोपे स्टेडियम में मंगलवार से बैडमिंटन, टेनिस, ट्रायथलॉन और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हॉकी का अभ्यास का अभ्यास कर सकेंगे। लेकिन उन्हें संचालनालय द्वारा तैयार एसओपी का शब्दश: पालन करना होगा। प्रशिक्षण शुरू करने से पहले मंगलवार को शाम 4:00 बजे तात्या टोपे स्टेडियम के ध्यानचंद हॉल में कोविड-19 पर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। इसमें संबंधित खेलों के खिलाड़ी, कोचों और सहायक स्टॉफ का शामिल होना अनिवार्य है।
विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार को हुई बैठक में संबंधित खेलों के प्रशिक्षण के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए है। साथ ही दूसरे चरण में डे-बोर्डिंग और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को भी खेल परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैडमिंटन और टेनिस में प्रैक्टिस पार्टनर का बदलाव नहीं होगा। ट्रायथलॉन के खिलाड़ी स्वीमिंग नहीं कर सकेंगे, उन्हें सिर्फ रनिंग, साइक्लिंग और आउटडोर कंडिशनिंग की अनुमति है।
हॉकी में अभ्यास मैच नहीं होगा। व्यक्तिगत तौर पर स्किल बेस ट्रेनिंग हो सकेगी। मैदान को चार हिस्सों में बांटकर अभ्यास किया जाएगा। हर हिस्से में खिलाड़ियों का एक समूह अभ्यास करेगा। दो समूहों के खिलाड़ियों में अदला-बदली नहीं हो सकेंगी। टेक्लिंग और बॉडी ब्लॉकिंग का अभ्यास नहीं कराया जाएगा। हर खिलाड़ी अधिकतम एक घंटे तक अभ्यास कर सकेगा।