1 करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदकर एमपी ने पंजाब का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/9/2020

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के संकट के बावजूद इस बार समर्थन मूल्य पर 1 करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेंहू की खरीदी कर देश में पहला स्थान बनाया। अब पंजाब दूसरे स्थान पर आ गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में 1 करोड़ 27 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया है, वहीं मध्यप्रदेश में आज तक 1 करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। मध्यप्रदेश ने पंजाब का 'ऑल टाइम रिकार्ड' तोड़ दिया है। 

शिवराज का ट्वीट...

मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य में यह उपलब्धि उस समय हासिल हुई, जब हम कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं। शुरूआत में बारदानों की भी कमी थी, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाएं ठीक करने के साथ ही बारदानों आदि भी मुहैया कराए। मौजूदा समय में राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद सरकार किसानों का पूरा गेंहू खरीद रही है।

फसल सुरक्षा बीमा की राशि भी किसानों को भेजी गई 

पिछले दो माह के दौरान किसानों को फसल सुरक्षा बीमा की राशि दिलवाने की व्यवस्था की गयी। इसके लिए सरकार ने अपने हिस्से के 2200 करोड़ रुपयों का भुगतान बीमा कंपनी को किया। इसके बाद किसानों को बीमा की राशि मिल सकी। वहीं श्रमिक, छात्र छात्राओं, गरीबों की विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें राहत पहुंचायी गयी। महिलाओं और वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान किया गया।



Log In Your Account