इंदौर. चौथी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। सबसे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला ने की। विजयवर्गीय ने सीएम से कहा - कोरोना प्रणाम। सीएम एयरपोर्ट से बाहर निकले तो यहां ज्ञापन देने वालों का तांता लगा था। सीएम ने यहां कुछ लोगों से ज्ञापन लिया और मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। यहां जिला स्तरीय समिति की बैठक में शामिल हुए और कोरोना को लेकर अपडेट लिया। उन्होंने पूछा- कोरोना को लेकर यहां कितने बेड अस्पताल में हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम को पॉजिटिव और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या, अब तक हुए टेस्ट, प्रतिदिन कितने टेस्ट किए जा रहे हैं, संक्रमित क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। सीएम ने कहा पूछा कि अभी आपके यहां कितने मरीज एक्टिव हैं। इस पर कलेक्टर ने बताया कि अभी एक्टिव केस 1174 हैं। डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2454 हो गई है। अब तक 46222 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग की संख्या लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। रविवार को ही 1776 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई है। सीएम ने बेड के बारे में पूछा तो सिंह ने बताया कि 75 फीसदी अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के लिए रखे गए बेड खाली हैं।
यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में काेरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके साथ एनआईसी के जरिए राज्यस्तरीय बैठक में भी शामिल होंगे।
- इसके बाद वे कलेक्ट्रेट में ही कोरोना से जंग में शहीद हुए सरकारी कर्मचारियों के परिजन से मिलेंगे।
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत बनाए गए सुपर स्पेसिलिटी सेंटर का दौरा करेंगे।
- इसके बाद अभय प्रशाल में आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले के स्ट्रीट वेंडर का पंजीयन, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की समीक्षा के साथ निगम स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क वितरित करेंगे।
- मुख्यमंत्री शहर के कुछ चिकित्सक और सम्मानीय नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा औद्योगिक संगठनों से भी बात करेंगे।
- पांच बजे मुख्यमंत्री मीडिया से बात करेंगे। इसके बाद रेसीडेंसी कोठी पर जनप्रतिनियाें से बात करेंंगे। यहीं पर वे कोरोना को लेकर सांवेर के जनप्रतिनिधियों से अलग से चर्चा करेंगे।