भोपाल। भोपाल में सोमवार को 60 नए केस मिले। इसमें राजभवन का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई है। वहीं सोमवार को सी-21 मॉल में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर में 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया है।
108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थकेयर के मैनेजर दीपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने रविवार को मरीजों की सैंपलिंग कराई थी, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया है और मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं। सोमवार को कोटरा सुल्तालनाबाद से 10, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 नए पॉजिटिव केस आए।
इसके साथ ही दूसरे जिलों के 7 नए केस भी भोपाल में भर्ती किए गए हैं। वहीं, भोपाल में कंटेनमेंट एरिया भी मरीजों के लगातार पॉजिटिव आने के बाद बढ़ा दिए गए हैं। अब ये संख्या बढ़कर 158 हो गई है। युक्तियुक्त करण पश्चात अब भोपाल में 140 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए थे । इधर, सोमवार को चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होने पर 32 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।