टीम में शिवराज-सिंधिया के साथ 22 नेता; कोर टीम बनाई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/8/2020

भोपाल. भाजपा ने 24 सीटों पर उपचुनाव के लिए वो 22 सदस्यीय कोर टीम बना दी है, जो चुनाव का संचालन करेगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। साथ ही पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रबंध समिति का भी गठन कर दिया गया है।

चुनाव संचालन की टीम में वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, कृष्ण मुरारी मोघे के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में नंदकुमार सिंह चौहान शामिल नहीं हैं। 22 सदस्यीय टीम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गेहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत, जयभान सिंह पवैया, गौरीशंकर शेजवार, माया सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, अनूप मिश्रा, रुस्तम सिंह, दीपक जोशी, लाल सिंह आर्य और नारायण सिंह कुशवाह शामिल हैं। टीम में उन लोगों को प्राथमिकता मिली है, जहां चुनाव हैं। मसलन, पवैया, शेजवार, दीपक जोशी, लालसिंह के साथ ग्वालियर से माया सिंह, अनूप मिश्रा व नारायण सिंह। इनका उपचुनाव में खासा प्रभाव है।



Log In Your Account