रतलाम। कोरोना जैसी बीमारी से गंभीरतापूर्वक सामना करने की जिम्मेदारी हम सब की है। महामारी के नियंत्रण के लिए शासन ने विभिन्न कदम उठाए है, सभी के समन्वित प्रयास से ही कोरोना से जंग जीतेंगे। यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कही है।
जावरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक रूप से सर्वे एवं जांच कार्य शुरू दिया है। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पांडेय ने विधायक निधि से जावरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जावरा व पिपलौदा के चिकित्सालयों के अलावा स्वास्थ्य केंद्र बर्डियागोयल, ढोढर, रिंगनोद, कालूखेड़ा, मावता, सुखेड़ा, पंचेवा सहित सभी केंद्रों के लिए लगभग 21 लाख रु. की लागत से विभिन्न उपकरणों व सामग्री की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक निधि से स्वीकृत चिकित्सा सामग्री में पल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर लिक्विड, हेंड सेनेटाईजर, प्लाई मास्क, एन 95 मास्क, पीपीई किट, डिस्पोजल केप व हेंड ग्लब्ज प्रदाय किये गए है। यह चिकित्सा सामग्री कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे व जांच परीक्षण के अलावा मरीजों की जांच में उपयोगी सिद्ध होगी।