जबलपुर में 2 नए इलाके लॉकडाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

जबलपुर। कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर जबलपुर शहर में दो नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं। नये बनाये गये कंटेनमेंट जोन को रांझी बस्ती और सिंधी कैंप.2 का नाम दिया गया है। 


जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आज शनिवार को आदेश जारी कर दोनों कंटेन्मेंट जोन की अधिसूचित कर दिया है। रांझी बस्ती कन्टेनमेन्ट जोन में रांझी बस्ती गौशाला के प्रभावित क्षेत्र को तथा सिंधी केम्प-2 कंटेन्मेंट जोन में प्रेम सागर पुलिस चौकी के आसपास के क्षेत्र को शामिल किया गया है।

कंटेन्मेंट जोन घोषित हो जाने बाद अब इन क्षेत्रों में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने दोनों क्षेत्रों के लोगों को अपने घर में ही रहना होगा। नागरिकों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति भी नगर निगम के माध्यम से घर-घर की जाएगी।

कलेक्टर ने आदेश में रांझी बस्ती कंटेन्मेंट जोन का इंसिडेंट कमांडेंट एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले को तथा सिंधी केम्प -2 का इंसिडेंट कमांडेंट सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक को नियुक्त किया है। उन्होंने कंटेन्मेंट जोन में घर.घर जाकर स्वास्थ सर्वे करने तथा हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान कर उनके स्वास्थ पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंटेन्मेंट जोन को नियमित रूप से सेनिटाइज करने की हिदायत भी दी है।



Log In Your Account