कोई बोल रहा गाली बाज, तो कोई बाहरी व्यक्ति, इन सब के बीच कैसे पार लगेगी नैया
रतलाम (तेज़ इंडिया डिजिटल डेस्क )। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए डॉक्टर चिंतामणि मालवीय की चिंताएं दूर होती नजर नहीं आ रही है। दरअसल आलोट की जनता इन पर विश्वास नहीं कर पा रही कि यह वाकई में क्षेत्र की चिंता करेंगे या नहीं। विधानसभा के लोगों की माने तो सांसद ऐसे भी इन्होंने कभी उक्त क्षेत्र की चिंता नहीं की और अब चुनाव आते ही यह बाहर से आयातित हो गए।
आलोट से चुनाव लड़ रहे चिंतामणि मालवीय का सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी से गाली गलौज करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देख कई लोग इन्हें गालीबाज नेता के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं। दरअसल वायरस होता यह वीडियो उज्जैन के महांकाल मंदिर प्रांगण में पुलिसकर्मी कोली देने का है। इस मामले में उज्जैन पुलिस ने पहले इनके खिलाफ़ मामला भी दर्ज किया था। लेकिन चुनाव आते ही चिंतामणि का यह जिन फिर से बाहर आ गया और अब वह उनकी चिंताएं बढ़ता नजर आ रहा है।
नेताजी के लिए एक चर्चा यह भी थी कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के प्रत्याशी होने के बाद भी शुरुआती दौर में पार्टी से टिकट दिए जाने के बाद उन्हें आलोट की जनता किराए पर मकान और कार्यालय के लिए दुकान देने में भी विचार कर रही थी लेकिन सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी इस चिंता को हर लिया गया। फिलहाल 17 नवंबर को मतदान होने के बाद 3 दिसंबर को इस बात का पता चलेगा कि चिंतामणि की जनता ने कितनी चिंता की है।