अपने वार्ड और बुथ की जवाबदारी लेगें तो चुनावी जीतकर आएंगे : वरूण श्रोत्रिय

Posted By: Rafik Khan
11/8/2023

रतलाम,जावरा। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन नजदीक आ रहे है, रिंगनोद हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है, यहा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अनुभव के साथ युवाओं को मार्गदर्शन करें, किसी भी कार्यकर्ता को अपने घर में नहीं बैठना है, प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने वार्ड और अपने बुथी की जिम्मेदारी लेना है, मतदान वाले दिन मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ती तक अपने बुथ को नहीं छोडऩा है, यह चुनाव वीरेंद्र सिंह नहीं लड़ रहा है, यह चुनाव कांग्रेस पार्टी लड़ रही है, हमें केवल हाथ के पंजे पर अधिक से अधिक वोट दिलवाने है। किसी भी प्रकार के ओव्हरकान्फीडेंस में ना रहे, चुनाव को चुनाव की तरह ले, किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नुकसान दे सकती है यह बात कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने सोमवार को ग्राम रिंगनोद में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। सोमवार को वीरेंद्र सिंह ने विधानसभा के गांव बरखेड़ी, पिंगराला, जड़वासा, रिछाचांदा, भेसाना, भुट्टाखेड़ी, मुंडलाराम, मुंडली, सेमलिया, और कालूखेड़ा में जनसम्पर्क किया।



Log In Your Account