रतलाम, जावरा। निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव ठीकरिया,रानीगांव,बछोडी़या, नवेली,भाटखेड़ा, मावता, व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया वे बुधवार को मुंडली,मुडंलाराम, चिकलाना,कालुखेडा़, व अन्य गांव में जनसंपर्क किया।
जीवन सिंह शेरपुर ने क्षेत्र में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। इस वजह से क्षेत्र का चुनावी समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है। जनसंपर्क के दौरान जहां पहुंच रहे है वहां जन सैलाब उमड़ रहा है। सबसे ज्यादा उत्साह बड़े बुजुर्ग युवाओं और बहनों में दिख रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर का स्वागत किया जा रहा है।
जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह बोले मैं कोई नेता नहीं बुजुर्गों, माताओं का बेटा हूं मे सुख-दुख में साथ हमेशा खड़ा रहुगा।
आज चुनाव के दौरान कुछ मौकापरस्त लोग जो अभी-अभी आपके सामने नजर आ रहे हैं, उनको आपने पहले कभी देखा नहीं होगा। यह वही लोग हैं, जो एक बार आएंगे और फिर शक्ल तक नहीं दिखाएंगे।आप सभी लोगों को यह तय करना होगा कि आपको विकास करने वालों को वोट देना है या भ्रमित व झूठे वादे करने वाले को। किसानों को यूरिया खाद बड़ी दिक्कत आ रही है जिस कारण काला बाजारी हो रही यह समस्या आज की नहीं फिर भी किसी नेता ने आवाज़ नहीं उठाई लेकिन में आप की बात में उठाऊंगा खाद की कालाबाजारी बंद होगी और खाद की किल्लत कभी नहीं आने दूंगा।
आपकी आवाज पुरे मध्य प्रदेश में गूंजेगी और आपको गर्व होगा कि आपने ऐसा विधायक बनाया किसाने की लड़ाई मध्य प्रदेश के लिए नहीं पूरे हिंदुस्तान के लिए लडूंगा विधायक से विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हुआ मैं वादा करता हूं पूरे हिंदुस्तान में भी आपका कोई काम होगा तो वह हो जाएगा। आप लोगों को यह ध्यान देना है कि आपकी लड़ाई लड़ेगा कौन और आपका काम कौन करेगा।