आलोट में चर्चा गुड्डू की.... जो कांग्रेस, भाजपा का नही हुआ उस पर कैसे करे भरोसा

Posted By: Rafik Khan
11/5/2023

- कांग्रेस बता चुकी नमक हराम

रतलाम, (तेज़ इंडिया टीवी)। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रेमचंद गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हुए हैं लेकिन अब आलोट के गली-मोहल्ले और चौराहों पर एक ही चर्चा है कि जो कांग्रेस और भाजपा का नहीं हुआ, उस पर हम कैसे भरोसा कर ले।

गुड्डू की दल बदल की कि नीति के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने गुड्डू को नमक हराम बता दिया। गुड्डू की दल, बदल के बाद निर्दलीय के रूप में शुरू की गई राजनीति कि इस पारी को लेकर उनसे जुड़े लोग भी उनसे खफा नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने गुड्डू के लिए यह तक कह दिया कि कांग्रेस ने गुड्डू को सांसद बनाया था, अब क्या उन्हे राष्ट्रपति बना दे।

भाजपा में शामिल होने से पहले गुड्डू ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था की कांग्रेस अब दलितों के प्रति कोई कोई भावना नही रखती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में चले गए थे। उसके बाद भाजपा के टिकिट से चुनाव हारते ही वापस कांग्रेस में शामिल हो गए और अब कांग्रेस छोड़ निर्दलीय मैदान में हैं।

फिलहाल आलोट विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है लेकिन उसमें भाजपा-कांग्रेस पर तो लोग भरोसा करते आ रहे है। लेकिन इस बार गुड्डू के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने से लोग गुड्डू पर कितना भरोसा करेंगे यह तो 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चल सकेगा।



Log In Your Account