रतलाम। जिला शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पीयूष बाफना ने जिला निर्वाचन अधिकारी को विभिन्न शिकायत तथा सुझाव दिए हैं तथा स्टैंडिंग कमेटी में मामलो को उठाया है। सदस्य पीयूष बाफना ने बताया कि निर्वाचन के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा भय एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है व्यापारियों को जीएसटी चेकिंग के नाम पर बुरी तरह परेशान किया जा रहा है तथा उनके करोड़ों रुपए की व्यवसाय सामग्री जप्त कर ली गई है तथा व्यापार करने वाले लोगों को परेशान करने के लिए उन्हें धारा 151 में गिरफ्तार कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विपरीत गाड़ी खराब होने के नाम पर उनके पैदल जुलूस निकाले जा रहे हैं व अपमानित किया जा रहा है ।पीयूष बाफना ने शासकीय मशीनरी के दुरुपयोग के संबंध में शिकायत में कहां है कि आचार संहिता के विपरीत विभिन्न विभागों द्वारा शहर में कार्य किया जा रहा है तथा शहर में पेचवर्क के नाम पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है तथा पुरानी तारीखों में पैचवर्क की फाइल तैयार की जा रही है तथा ठेकेदारों पर दबाव पूर्वक पुरानी तारीख की फाइलों पर साइन पर काम करवाये जा रहे हैं नगर निगम के कार्यों की गंभीरता से विस्तार से जांच की जाए तथा बनाई गई सड़कों व कार्यों की फाइल को जिला निर्वाचन अधिकारी अपने कब्जे में ले। पीयूष बाफना ने मीडिया द्वारा पेड न्यूज़ के मामले में भी शिकायत की है तथा कहां है कि एमएमसी कमेटी की मीटिंग किये बिना शिकायतों को फाइल किया जा रहा है तथा इस संदर्भ में कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा है श्री बाफना ने बताया कि चेकिंग बैरियर के मामले में कलेक्टर के नाम एडीएम शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया जिस पर उन्होंने रतलाम शहर के विभिन्न चेकिंग बैरियर जांच चौकिया पर बाहर से आने जाने वाले व्यापारियों व नागरिकों को कोई परेशानी नहीं हो इसके आदेश दिए हैं तथा बैरियर पर चेकिंग बंद कर दी गई है , इससे शहर के बाहर से आने वाले नागरिक तथा व्यापारी खरीदी बिक्री आसानी से कर सकेंगे जिस शहर का व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा। इस तरह कांग्रेस ने आम नागरिक को वह व्यापारियों के हित के लिए अच्छी पहल की है।