रतलाम, जवारा ,(तेज़ इंडिया टीवी)।जवारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जीवन सिंह ने जनसंपर्क जावरा में सरदार पटेल जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण की जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह कई जगह चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाहें विधायक बने या ना बने आप के गांवों की जितनी समस्या ओर दुखदर्द वह मेरे है । आप के गांव की समस्यायों को प्राथमिक से दूर करूंगा। भाजपा बोल रहीं हैं हम महिलाओं को हजार रुपए देंगे तो कांग्रेस बोल रही हैं हम महिलाओं को पंद्रह सौ देंगे लेकिन हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में कोई बात नहीं कर रहा की हम आपके बच्चे को रोजगार देंगे अच्छी शिक्षा देंगे अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देंगे। बहनों को ये नहीं सोचना चाहिए कि एक हजार पंद्रह सौ में हमारे वोटो का सौदा कर रहे हैं 18 सालों से सरकार रही क्या तब बहनों की याद नहीं आई की हमारी बहनों के खाते में एक हजार डालना चाहिए तब बहनों की याद नहीं।
जिवन सिंह ने जवारा विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा, मुंडला, कामलिया,चौकी, सेद पुर, लालुखेड़ी,आलम पुर ठिकरिया, बिनोली,मांगरोला, खेड़ा, बोरवना, तंबोलिया,उणी,बण्डवा में जनसंपर्क किया व घर घर जाकर मतदाताऔ का आशीर्वाद लिया
जनसंपर्क के समय समर्थकों का उत्साह देखा गया
जगह जगह स्वागत किया व फल से तोला गया वे 1 नवंबर बुधवार को राकोदा पिण्डवासा,धामेडी, इंद्रापुरी बानीखेड़ी, माऊखेड़ी,दुधाखेड़ी, जेठाना झांझाखेड़ी,
भाटखेड़ी,आक्यां,श्यामपूरा,सुजापुर,नौलखा,पंचेवा, गांवों में जाएंगे