रतलाम, (तेज़ इंडिया टीवी)। रतलाम जिले में भी अब चुनावी रंग चढ़ने लगा है। और निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अब मैदान संभाल लिया है जिससे अब दोनो ही पार्टी की सांसे ऊपर नीचे होने लगी है युवाओं की टोली के साथ जीवन सिंह शेरपुर ने अपना जनसंपर्क शुरू किया जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह शेरपुर ने ग्रामीणों से कहा की अपना विधानसभा क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जानी जाती है इस विधानसभा क्षेत्र की धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आप सब की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हुं आपका बेटा आपका भाई अगर विधानसभा पहुंचता है तो इस विधानसभा में जो 75 सालों में नहीं हुआ वह पांच सालों में कर के बताउंगा अगर नहीं कर पाउ तो अगली बार गावं में मत आने देना।
जिवन सिंह शेरपुर ने रविवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र मचुन,आंबा, दौलतपुरा, कमला खेड़ा, गणेशगंज, सरसाना,गुड़रखेड़ा,अचलाना,उमेदपुरा,नवाबगंज, व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया जीवन सिंह शेरपुर पहुंचे तो विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव में बढ़चढ़कर बच्चे, बूढ़े और महिलाओं में काफी उत्साह दिखा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क दौरान बड़ी संख्या में महिला,युवा और बुजुर्ग आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए व जगह जहग हार फुल से स्वागत किया।