डिंडोर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर भरा नामांकन, अपने आप को बताया किसान पुत्र, इस चुनाव में बदहाली और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होगा

Posted By: Himmat Jaithwar
10/27/2023


रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह डिंडोर अपने समर्थकों के  साथ बैलगाड़ी में सवार होकर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पुराने कलेक्टर कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे डिंडोर  ने बताया की में किसान पुत्र इसी लिए किसानों की परंपरा का निर्वाह किया है । किसानों की शाही सवारी बैलगाड़ी में बैठकर वह अपना नामांकन भरने शहर के पुराने कलेक्टर दफ्तर पहुंचे ।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस चुनाव में आपने लखपति और करोड़पति उम्मीदवारों के साथ ही कद्दावर नेताओं के नामांकन देखे लेकिन  बुधवार को मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र  के रतलाम ग्रामीण सीट से पर्चा भरने निकले रतलाम ग्रामीण के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह डिंडोर का एक अलग रंग में दिखाई दिए।
लक्ष्मण सिंह डिंडोर अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर पुराने कलेक्टर के दफ्तर नामांकन भरने पहुंचे। डिंडोर खुद को किसान पुत्र बताते हैं और इसलिए किसानों की शाही सवारी बैलगाड़ी में बैठकर वह अपना नामांकन भरने शहर के पुराने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।डिंडोर का दावा है कि मध्यप्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा किसानों की भाजपा के 18 साल के कुशासन में बदहाली का होगा इसके साथ ही महंगाई भी बड़ा मुद्दा होगा।इसी मुद्दे पर मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को वोट देगी और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएगी। लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने कहा की  इस बार रतलाम ग्रामीण की जनता बदलाव करने जा रही है और 10 वर्षो से रतलाम ग्रामीण की भाजपा  कमीशन खोरी से त्रस्त जनता कांग्रेस को लाने जा रही है। और मध्यप्रदेश में कमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।



Log In Your Account