रतलाम,(तेज़ इंडिया टीवी)। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के द्वारा अब तक कई सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। इस समय उम्मीदवारों को लेकर अटकी चयन सूची में अटकलो को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।
बात करें रतलाम ग्रामीण विधानसभा की तो कांग्रेस ने अब तक यहां से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन हाल ही में पूर्व रतलाम जनपद पंचायत सीईओ लक्ष्मण सिंह डिंडोर के इस्तीफे से कांग्रेस में घमासान और बढ़ गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि डिंडोर का टिकट लगभग तय हो गया है, ऐसे में कांग्रेस में घमासान थमता नगर नहीं आ रहा।
पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा। इन सब के बीच डिंडोर आपसी समन्वय बनाकर राजनीति में एंट्री करने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। बीते चुनाव में टिकट फाइनल होने के बाद अचानक से कट गया था जिसका खामियाजा भी कांग्रेस को भुगतना पड़ा था।
रतलाम ग्रामीण में डिंडोर की अच्छी पकड़ ओर जिताऊ उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है क्यों की जनपद सीईओ रहते उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी ग्राम पंचायतों के लोग उनसे प्रभावित है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो जो लोग बीते 5 वर्षों से क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, उन जमीनी कार्यकर्ताओं या नेताओं को ही टिकट मिलना चाहिए, कोई कर्मचारी यदि नौकरी छोड़कर पार्टी में आए तो ऐसे लोगों को नहीं जोड़ना चाहिए और वह बर्दाश्त भी नहीं करेंगे।