क्या कांग्रेस विधि विभाग के रतलाम जिला अध्यक्ष की निर्वाचन विभाग को लिखी एक चिट्ठी बनी साहब के तबादले का कारण..?
रतलाम, (तेज़ इंडिया टीवी)। आगामी माह में विधानसभा चुनाव होने जाना है और चुनाव पक्रिया प्रारंभ होने के ठीक पहले रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का तबादला होना आश्चर्यजनक लगता है किन्तु यह सत्य है रतलाम कलेक्टर अब भोपाल में उप सचिव के पद पर अपना कार्यभार संभालेंगे रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के बाद अभी किसे रतलाम जिले की कमान किसे मिलेगी यह जानकारी अभी पता नही चल पाई है नए कलेक्टर रतलाम की पदस्थापना नहीं होने तक जिला पंचायत सीईओ के पास कलेक्टर का चार्ज रहेगा आगामी विधानसभा के पहले कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का तबादला हो जाना कई प्रश्नों के सवाल खड़े करता है।
आज शाम को आई एक लिस्ट ने सबको झुका दिया है राजनीतिक गलियां में भी इसकी काफी चर्चा कांग्रेस ने कई बार रतलाम कलेक्टर पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने के आरोप भी लगाए थे । क्योंकि आलोट में मनोज चावला पर प्रकरण दर्ज करने और नगर निगम चुनाव में वित्त मंत्री जगदीश का घेराव करने वाले कांग्रेस के नेताओ पर प्रकरण दर्ज करवाने में भी कलेक्टर के अहम भूमिका रही थी।