16 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा मंदिर, ऑनलाइन टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

इंदौर/ओंकारेश्वर. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर ओंकारेश्वर को 16 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है। रविवार को कलेक्टर और मंदिर पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर में दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को एक दिन पूर्व टोकन लेना अनिवार्य होगा।

एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े ने बैठक में बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सीमित संख्या में ही श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गर्भगृह में जाकर दर्शन नही किए जा सकेंगे, बल्कि दूर से ही ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी मंदिर में प्रसाद और अन्य सामग्री चढ़ाने की अनुमति श्रद्धालुओं को नही दी जाएगी। केवल दर्शन की ही व्यवस्था की जा रही है।

मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना
श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क नहीं लगाने पर 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि, इससे पहले श्रद्धालुओं को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। दुकानदारों को भी अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराना होगी, ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर 200 रुपए जुर्माना लगाने का प्रवधान किया गया है।

दर्शनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

  • मंदिर में दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को एक दिन पूर्व टोकन लेना अनिवार्य होगा।
  • मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करने एवं हाथ धोने की व्यवस्था भी जगह-जगह की जाएगी।
  • मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए एवं श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • अनावश्यक रूप से चीजों को ना छूने एवं इधर-उधर हाथ ना लगाने से बचने के लिए निर्देश बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
  • थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
  • श्रद्धालु ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर दर्शन करेंगे।
  • गर्भगृह में श्रद्धालुओं को दूर से ही दर्शन करना होंगे।



Log In Your Account