महेश भट्ट ने कोरोनावायरस को लेकर फैल रहे खौफ पर चिंता जताई, शेयर की इससे जुड़ी कविता

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

 कोरोनावायरस के लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए वरिष्ठ फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने सोमवार को इससे जुड़ी एक कविता शेयर की। जिसमें उन्होंने इस बीमारी को लेकर फैल रहे डर को लेकर चिंता जताई, साथ ही इससे निपटने के लिए सुझाव भी बताया। अपनी कविता में भट्ट ने बताया, जब किसी चीज को लेकर खौफ फैल जाता है तो फिर ये बड़ों की जिम्मेदारी होती है कि उसे लेकर लोगों में भरोसा जगाया जाए।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कविता शेयर करते हुए भट्ट ने लिखा, 'एक बार जो शुरू हो जाए खौफ से खौफ का फैलना, बहुत मुश्किल हो जाता है फिर उसका ठहरना...तब ये होती है जिम्मेदारी बड़ों की...
एक तरफ तो... सबको 'हिफाजत' का अहसास कराना, दूसरी तरफ.. सबके 'महफूज' होने का एतबार जगाना'

देश में अबतक कोरोना के 117 मरीज मिले

देश में कोरोनावायरस के अबतक 117 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 14 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है। 

महेश भट्ट की शेयर की कविता



Log In Your Account