10 जून तक रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन करायेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

रतलाम। कोरोना महामारी के कारण रोजगार की समस्या के साथ-साथ जीविका चलाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस समस्या से निजात पाने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल बनाया गया है। जिले में विभिन्न राज्यों से वापस लौटे 11025 प्रवासी श्रमिकों का विभिन्न ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों द्वारा 27 मई से 6 जून तक सर्वे किया जाकर प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन किया गया है।

जिले के विभिन्न नियोक्ता जैसे उद्योग, कारखाना, भवन निर्माता, श्रमिक ठेकेदार, प्लेसमेंट एजेंसी, दुकान, माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, नगरीय निकाय, जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीआईयु, म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी, प्रधानमंत्री सडक, म.प्र. सडक विकास प्राधिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, रेलवे ठेकेदार, खनिज विभाग आदि द्वारा 10 जून तक रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन कराया जाना म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।

पंजीयन कराने के उपरान्त उनको भविष्य में किसी भी प्रकार के श्रमिकों की आवश्यकता होने पर रोजगार सेतु पोर्टल जिले में उपलब्ध पंजीकत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।



Log In Your Account