भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने स्टूडेंट्स को बचाने के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 23 जून से होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर करीब 50 मिनट पहले पहुंचना होगा। वहां उसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
छात्र के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बाइक से एक, कार से दो और बस से कुल सीट से 50 फीसद छात्र ही सवार होकर पहुंच सकेंगे।
छात्रों को मास्क पहनने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
छात्रों को सैनिटाइजर भी साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
छात्र वर्तमान में जहां रह रहा है, वहीं का केंद्र परीक्षा देने के लिए चुन सकेगा।
इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, आर्किटेक्चर एवं एमसीए कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के बाद छात्र कहीं भी एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
केंद्र के अंदर भी सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर बैठना होगा।
परीक्षा देने के बाद छात्रों को सीधे अपने घर जाना होगा।
छात्र परीक्षा फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे।
इस परीक्षा में जो छात्र किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सकेंगे जुलाई-अगस्त में उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन विवि करेगा।
हालांकि, यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या पेन पेपर मोड तरीके से होगी यह अभी तय नहीं हो सका है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से करीब 70 फीसदी छात्र परीक्षा फार्म ही नहीं भर पाए थे। इसके बाद आठ जून तक परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई थी।