इंदौर में हॉस्पिटल की OPD में स्क्रीनिंग कर रही नर्स कोरोना पॉजिटिव, मरीजों और स्टाफ पर संकट

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमवायएच की फ्लू ओपीडी में स्क्रीनिंग सेक्शन में ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। 4 जून तक नर्स ने काम किया। नर्स के पॉजिटिव आने के बाद 11 नर्सों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इनमें से चार नर्सों को बुखार और गले में दर्द की शिकायत भी है। ओपीडी में फ्लू पीड़ित मरीज ही इलाज के लिए आते हैं। इनमें से संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता है, लेकिन अब यह डर भी सता रहा है कि इस दौरान कई मरीज, स्टाफ और लोग नर्स के संपर्क में आए होंगे।

गौरतलब है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इसके पहले भी कई डॉक्टर्स और नर्स संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो-तीन को छोड़कर सभी ओपीडी या वार्ड में काम करते हुए ही संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा निजी अस्पताल में कई डॉक्टर्स व नर्सें इस संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं।



Log In Your Account