शहर से बाहर नहीं जा रहे भोपाल के लोग, आधे से ज्यादा ट्रेनें खाली

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोग इन दिनों शहर के बाहर जाने को तैयार नहीं है। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जिसमें 100% भोपाल के लोग सफर करते थे, सामान्य दिनों में वेटिंग 200 तक बनी रहती थी, हालात यह है कि 50% सीटें खाली जा रही है।

इन ट्रेनों को 1 जून को 75 फीसद यात्री मिले थे, उसके बाद कभी इतने यात्री नहीं मिले हैं। कोरोना वायरस का डर इस तरह है कि लोग जरूरी कामकाज के लिए भी ट्रेनों में सफर करने से बच रहे हैं। रेलवे ने 1 जून से भोपाल एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाना शुरू किया है। ये दोनों ही ट्रेनें भोपाल रेल मंडल की हैं। इनमें से भोपाल एक्सप्रेस प्रतिदिन रात 9.05 बजे हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन जाती हैं। जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस रोजाना शाम 5.40 बजे हबीबगंज से जबलपुर के लिए चलती हैं।

भोपाल रेल मंडल परेशान, यात्रियों का विश्वास जीतने बयान जारी किया

आईए सिद्दीकी, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल ने बयान जारी किया है कि भोपाल रेल मंडल दोनों ही ट्रेनों में कोरोना से बचाव के पूरे प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। यात्रियों को समझाइश देने से लेकर पूरी मदद कर रहे हैं। छिड़काव की व्यवस्था है। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी ट्रेन में चलते हैं। फिर भी कुछ सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे के जैसे निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा।



Log In Your Account