भारतीय हज कमेटी ने कहा- सऊदी अफसरों ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी; जो लोग यात्रा कैंसिल करना चाहते हैं, उन्हें पूरी रकम रिफंड की जाएगी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

नई दिल्ली. हज यात्रा को लेकर अनिश्चतता के बीच हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि जो लोग खुद ही यात्रा कैंसिल करना चाहते हैं उन्हें पूरी जमा राशि लौटा दी जाएगी। इसके लिए कैंसिलेशन फॉर्म भरकर हज कमेटी को ईमेल कर सकते हैं। साथ ही बैंक पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक भी अटैच करना पड़ेगा। कैंसिलेशन फॉर्म हज कमेटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय हज कमेटी के सीईओ डॉ. मकसूद अहमद खान ने 5 जून को नए निर्देश जारी किए।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने मार्च में बताया था कि इस साल के हज की तैयारियां अस्थाई तौर पर रोक दी गई हैं। हज कमेटी का कहना है कि सऊदी अरब की ओर से अभी तक कोई नया अपडेट नहीं मिला है। इस बारे में कई लोग जानकारी मांग रहे थे। इसलिए फैसला लिया है कि जो लोग रजिस्ट्रेशन कैंसिल करना चाहें वे बता सकते हैं।



Log In Your Account