रतलाम, (तेज़ इंडिया टीवी)। गैस एजेंसी संचालकों का कालाबाजारी से पुराना नाता है और यह सालो से उपभोक्ताओं को लुटते आए है। शहर में वितरण होने वाली गैस की टंकियों से गैस चौरी सालो से की जा रही है चोरी के इस कांड में गैस एजेंसी संचालक के हाथ भी काले है। सालो से की जा रही टंकियों से गैस चोरी ने कई गैस संचालक को मालामाल कर दिया लेकिन गैस एजेंसी संचालक की इस करतूत का भांडा कुछ माह पहले फूट गया और गैस एजेंसी संचालक की करतूत उभोक्ताओ के सामने आ गई जिसके बाद उभोक्ता सतर्क हो गए लेकिन फिर भी गैस एजेंसी संचालकों का काला कारोबार चलता रहा जब उभोक्ताओं की ज्यादा शिकायते एजेंसी संचालकों और जिम्मेदारी तक जाने लगी तो सालो
से हाकरो के जरिए उपभोक्ताओं को लूटने वाले गैस एजेंसी संचालक एलाउनमेंट के जरिए अपने पाप धोने में लग गए और अपने आप को दूध का धुला साबित करने के लिए एक अखबार में बकायदा फोटो के साथ खबर तक छपवा दी। लेकिन गैस एजेंसी संचालकों की जादूगरी किसी से छुपी नही हे। ऐसा नही हे की गैस एजेंसी संचालकों के कारनामों को जानकारी विभाग के जिम्मेदारों को नही हे। लेकिन तीज त्योहारों पर गैस एजेंसी संचालक विभाग ने बैठे जिम्मेदारों से राम राम करने चले जाते है इसी लिए विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इनके काले कारोबार पर कार्यवाही करने की जेहमत नही उठाते है।