रतलाम, (तेज़ इंडिया टीवी)। शहर में लोगो लगातार खराब खाद्य पदार्थ खिलाकर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन उन दुकानदारों पर फुड विभाग की मेहरबानी इतनी है उन पर कार्यवाही तो दूर फुड विभाग उनकी तरफ आंख उठाकर भी नही देखता।
हाट रोड स्थित जय जितेंद्र नमकीन दुकान से विकलांग युवक ने ब्रेड बड़ा खरीदा जिसमे मरी हुई छिपकली निकली ब्रेड खाने के बाद युवक की तबियत बिगड़ गई युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। युवक ने इसकी शिकायत हाट की चौकी पुलिस को भी की है।
फुड विभाग की उदासीनता के कारण लोगो की जान से खिलवाड़
खाद विभाग की उदासीनता के कारण आए दिन व्यापारी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ दिन पूर्व न्यू रोड स्थित द बेकर्स के केक में कीड़े निकले थे इसके बाद भी खाद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जब तेज इंडिया ने खबर दिखाई तो फुड विभाग ने बेकरी पर पहुंच कर खानापूर्ति की कार्यवाही की। वही आज हाट रोड स्थित एक नमकीन दुकान से खरीदे गए ब्रेड बड़े में छिपकली निकालने का मामला सामना आया है शहर में तमाम ऐसी कई दुकान हैं जहां गुणवत्ताविहीन और खराब सामग्री बेची जा रही है लेकिन फूड विभाग अपनी गहरी नींद में सोया हुआ है। अगर विभाग के जिम्मेदार ऐसे ही सुस्त रहे तो आने वाले त्योहारों के समय कई लोग खराब सामग्री बेचकर हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेंगे।