रतलाम। रतलाम में बेमौसम बारिश और कोरोना का कहर लगातार जारी है लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने रतलाम के लोगों की चिंता और बढ़ा दी है और कोरोना अब रतलाम के बाद जिले की तहसीलों में भी अपने पैर पसार रहा है
शुक्रवार की देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 5 नए मरीज सामने आए जिनमें दो रतलाम और तीन जावरा के है। वही इनमें से एक महिला की मौत भी हो गई। आधी रात को आई रिपोर्ट के बाद रतलाम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई।
जावरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक महिला की मौत हो गई है। महिला की रात करीब 8:30 बजे संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। महिला का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव पाई गई है। वहीं दो और लोग पॉजिटिव निकले हैं। यह एक पुलिसकर्मी का परिवार है। पुलिसकर्मी रतलाम के हाट रोड का निवासी है और उसका ससुराल जावरा है। 2 दिन पहले वह पत्नी व परिवार से मिलने जावरा गया था जिसके बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। बाद में इसके परिवार को कि क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाकर उनके सैंपल लिए गए थे जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।