कलेक्टर ने व्यापारी एसोसिएशंस के साथ बैठक आयोजित की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान शहर के 54 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का समूह मौजूद था। कलेक्टर ने कहा कि समय की गंभीरता को समझते हुए आने वाले समय में संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु ठोस कदम उठाते हुए जीवनशैली चेंज करना पड़ेगी, व्यापारी कोरोना की गंभीरता को समझें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी अपनी दुकानों पर मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी दुकानों में आने वाले ग्राहक को भी समझाएं कि वह मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। दुकान में हाथ धुलाई के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इस व्यवस्था के लिए दुकान में एक कर्मचारी विशेष रूप से तैनात रहे। बैठक में श्री मनोहर पोरवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री कांतिलाल छाजेड़, श्री अमित अग्रवाल, श्री शैलेंद्र गांधी, श्री कांतिलाल चोपड़ा, श्री अशोक चतर, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर में व्यापारियों से कहा कि दुकान बंद करके घर जाएं तो समस्त कोरोना के प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद ही अपने परिजनों के संपर्क में आए। कलेक्टर ने कहा कि व्यापारी दिन भर में अपनी दुकान के माध्यम से कई लोगों के संपर्क में आते हैं अतः संक्रमण फैलने का खतरा बड़े स्तर पर होता है। कलेक्टर ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें चाहे निशुल्क या सशुल्क देवे, परंतु जब भी कोई ग्राहक बगैर मास्क  आए तो उसे मास्क तत्काल उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही इस प्रकार का पोस्टर या फ्लेक्स भी दुकानों का लगाया जाए कि कोरोना से बचाव के लिए हमारी दुकान पर ग्राहक मास्क पहनकर ही आए।

बैठक में व्यापारियों द्वारा व्यापार की विभिन्न ट्रेड के व्यापार समय निर्धारण पर भी अपने सुझाव दिए गए। जिले के स्थानीय क्षेत्रों में बसे संचालित करने का आग्रह किया गया। कलेक्टर ने कहा कि परिस्थिति अनुसार एवं सभी के सुझाव अनुसार अलग-अलग सामग्री की दुकानों के लिए पृथक-पृथक समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे। कलेक्टर ने व्यापारी संघों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने सदस्यों को कोरोना से बचाव के संबंध में एवं संक्रमण फैलने से रोकने के लिए समय-समय पर नियमित रूप से समझाईश देते रहें। कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों खासतौर पर रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों के जिले में प्रवेश करने पर उन्हें  क्वॉरेंटाइन किया जाकर उनके सैंपल लिए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जनजागृति का माहौल निर्मित होना चाहिए। इस संबंध में सभी व्यापारी संघ सहयोग करें, अपने परिवारों अपने सदस्यों को समझाइश देते रहें। बैठक में टी मर्चेंट एसोसिएशन, थोक किराना व्यापारी संघ, डिस्पोजल व्यापारी संघ, पशु आहार व्यापारी संघ, सर्राफा एसोसिएशन, रेडीमेड व्यापारी, नमकीन मिठाई व्यापारी, जनरल स्टोर्स, कपड़ा व्यापारी, इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि संबंधित व्यापारी संघों के व्यक्ति मौजूद थे।



Log In Your Account