वर्ष 2020 के खेल पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2020

रतलाम। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाईम एचीव्हमेंट एवं स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही. के. सिंह ने प्रदेश के समस्त संभागीय एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाईम एचीव्हमेंट एवं स्व.श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार के लिए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन mis.dsywmp.gov.in/anudan/default2.aspx अथवा dsywmp.gov.in विभागीय बेबसाइट पर किए जा सकेंगे। इसमें आवेदक की व्यक्तिगत एवं खेल उपलब्धियों की जानकारी की पृविष्टि की जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की रसीद जनरेट होगी, जिसके प्रिन्ट आउट के साथ आवेदक को आवेदन में उल्लेखित खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर संबंधित संभागीय/ जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय में 30 जून, 2020 तक जमा कराना होगा। पुरस्कारों के लिये आवेदन संबंधी जानकारी का जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।



Log In Your Account