रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के लिए रतलाम जिले की 418 ग्राम पंचायतों में तकरीबन 4 हजार से अधिक कार्य प्रगति पर है जिनमें लगभग 35 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
रतलाम जिले की जनपद आलोट की 90 ग्राम पंचायतों में 5106 श्रमिक, बाजना की 65 ग्राम पंचायतों में 9008 श्रमिक, जावरा की 68 ग्राम पंचायतों में 4319, पिपलौदा की 52 ग्राम पंचायतों में 4848, रतलाम की 96 ग्राम पंचायतों में 5393 तथा सैलाना की 47 ग्राम पंचायतों में 6737 श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य उपलब्ध कराया गया है।
मनरेगा कॉल सेंटर स्थापित
जिले में मनरेगा योजना के तहत कोरोना संक्रमण काल की स्थिति के दृष्टिगत श्रमिकों को नवीन जॉब कार्ड तथा रोजगार की सहज उपलब्धता एवं समयबद्ध मजदूरी भुगतान सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा द्वारा जिला स्तर पर एवं जनपद स्तरों पर मोबाइल सहायता केंद्र अर्थात कॉल सेंटरों की स्थापना की गई है। कॉल सेंटर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्य करेंगे।
ग्रामीणजनों द्वारा जॉब कार्ड की मांग तथा अकुशल श्रम की मांग तथा मजदूरी भुगतान के संबंध में विस्तृत विवरण एवं निराकरण दैनिक रूप से पंजी में संधारित करने का कार्य काल सेंटर करेगा। इसके अलावा कोई भी सूचना या समस्या की जानकारी मिलने पर संबंधित ग्राम पंचायत को सचेत किया जाकर कार्य तत्परता से उसी दिवस पूर्ण कराया जाएगा। प्रति दिवस प्राप्त होने वाली समस्याएं तथा निराकरण की संख्यात्मक जानकारी संबंधित अधिकारी जिला पंचायत के मनरेगा ग्रुप तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा को भेजेंगे। ऐसी समस्या जिनका निराकरण जिला अथवा परिषद स्तर से अपेक्षित है। आवश्यक जानकारी सहित उसी दिवस परियोजना अधिकारी मनरेगा को आवश्यक रूप से काल सेंटर द्वारा अवगत कराया जाएगा। कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त काल को योजना के प्रावधानों तथा लाभान्वित होने के लिए उपयोजना की जानकारी पात्रता आदि सरल एवं सहज स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर से कार्रवाई में विलंब होने की दशा में उसी दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को अवगत कराते हुए अपेक्षित अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, कार्य में लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कॉल सेंटर्स पर तैनात किए गए अधिकारियों, कर्मचारियों केसंपर्क नंबर इस प्रकार हैं - जिला पंचायत रतलाम के लिए तैनात लेखा अधिकारी श्रीमती दीपिका रावल 70008 70375, श्री मनीष वर्मा 999 344 9379, जनपद पंचायत आलोट में श्री संदीप मंडलोई 98264 42995, श्री राकेश जाटव 98272 83495, जनपद पंचायत बाजना में श्री सुरेंद्र भाबर 94259 69711, श्री अंतिम मंडलोई 99818 55805, जनपद पंचायत जावरा में श्री एम.एस. कवचे 96306 80555, श्री आशीष सोनी 76172 14107, जनपद पंचायत पिपलोदा में श्री अभिसार हाड़ा 94240 97375, श्री विनोद शर्मा 87704 42790, जनपद पंचायत रतलाम में श्री दिनेश मोरवाल 99073 01784, श्री संतोष खोईवाल 94068 38890 तथा जनपद पंचायत सैलाना में श्री विकास भूरिया 91317 84510 तथा श्री शादाब खान 9969 02786 तैनात किए गए हैं।