रतलाम। रमेश सिंधी को गोली मारकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 24 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया है आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद उज्जैन भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें महू नीमच रोड जैन ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि विगत दिनों लोग डाउन के दौरान नवरात्रि के दशहरे पर जब आरोपी गट्टू महाराज ओर मनोज पवार नेमिनाथ कॉलोनी के गेट पर खड़े थे तो उक्त कॉलोनी के अध्यक्ष रमेश सिंधी उर्फ मामा से आरोपियों का विवाद हुआ था आरोपी ने रमेश सिंधी को देख लेने की धमकी दी थी आरोपी के अनुसार रमेश सिंधु के कुछ ना कुछ बात पर विवाद करता रहता था इसी बात से आरोपियों गट्टू महाराज उर्फ लोकेंद्र भूरिया ने अपने साथियों और मनोज पवार तथा शुभम पाटीदार के साथ मिलकर रमेश सिंधी पर हमला करने की योजना बनाई थी।
एस पी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पूर्व से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है आरोपी और रमेश सिंधी के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी सामने आई है फरयादी ओर आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज है।