उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसें अलसुबह धू-धू कर जलीं, दमकल टीम बोली- आग लगी नहीं, लगाई गई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2020

उज्जैन. उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में गुरुवार अलसुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद सभी बसें एक साथ धू-धू जलने लगीं। आग से बसों में भारी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है।

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से संचालित होने वाले प्राइवेट अंतर राज्य प्रांतों में जाने वाली बसें लॉकडाउन के चलते कई दिनों से यहां पर खड़ी हैं। गुरुवार तड़के किसी अज्ञात ने 7 बसों में आग लगा दी। एक बस में आग लगते ही तेजी से आग फैली और एक-एक कर 7 बसों को चपेट में ले  लिया। आग इतनी विकराल थी कि फायर टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे जल गईं। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

पहले बसों पर पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगाई
दमकल विभाग की मानें तो किसी अज्ञात ने इन गाड़ियों में आग लगाई है। साजिश के तहत पहले बसों में पेट्रोल छिड़का गया फिर आग लगाई गई है। मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद हो पाएगा। क्योंकि रात में हल्की बारिश होने के कारण आग अगर शॉर्ट सर्किट से लगती तो एक बस में लगती, लेकिन जिस तरह से एक साथ बसें जली हैं, उससे स्पष्ट है कि यह आग लगी नहीं, लगाई गई है। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भी यही बात कही है कि लगी नहीं, लगाई गई है। बस स्टैंड से 100 फीट दूर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया है।



Log In Your Account