भोपाल में लॉकडाउन 5.0 मिली छूट का परिणाम: 3 दिन में 145 नए कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
6/4/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में लॉकडाउन 5.0 में दी गई छूट का नतीजा सामने नजर आने लगा है। पिछले 3 दिन में  मध्य प्रदेश में कोरोना के 499 नए केस मिले। जिनमें 145 अकेले भोपाल में सामने आए हैं।

पिछले 3 दिन में  इंदौर में 94 मरीज ही मिले। राजधानी में बुधवार को भी 58 नए मरीज मिले। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। नए मरीजों में दो मामले चौंकाने वाले हैं। प्रदेश में बुधवार दोपहर को कोरोना संक्रमण के 48 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। नए मामलों में 6-7 बच्चे भी शामिल हैं। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1590 हो गई थी। 

बुधवार शाम को यह संख्या बढ़कर 58 हो गयी. बुधवार को सुबह 48 संक्रमितों में सबसे अधिक 15 नादरा बस स्टैंड के पास हनुमानगंज क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा, ऐशबाग, मंगलवारा, टीटीनगर और निशातपुरा क्षेत्र में 6-6 संक्रमित सामने आए हैं। गोविंदपुरा में 8 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा, अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। 



Log In Your Account