रतलाम(तेज़ इंडिया टीवी)। अगर आप अपने मकान का सपना लेकर इस सपने को पूरा करने के लिए लोकन्द्र टाँकीज रोड़ स्थित श्रीराम हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड के दफ्तर जा रहे है तो सावधान हो जाइए, क्यूकि यहां आपकों लोन दिलाने के नाम पर पहले जी भर कर लूटा जाएगा और फिर महिनों और वर्षो तक दफ्तर के चक्कर खिलाए जाएगे। श्रीराम हाउसिंग फायनेंस कंपनी के नाम पर स्थानीय लोगों को ठगे जाने की सूचना पर जब तेज इंडिया की टीम ने गुरुवार दोपहर इस कंपनी के दफ्तर जाकर सच जानना चाहा तो दर्जनों ठगाए लोगों ने कंपनी के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए, वही इन आरोपों का जवाब देने वाले स्थायीय शाखा के प्रबंधक मुंह छिपाते नजर आ रहे थे।
श्रीराम हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड की कार्यप्रणाली को लेकर सूत्रों ने बताया था कि यह कंपनी रिर्जव बैंक के नियम-कायदों को लगातार दरकिनार करते हुए अपने यहां आए ग्राहकों को ठगने का कार्य करती है। कई ग्राहकों को इनके द्वारा दिए गए सेक्शन लेटर में फाँर क्लोजर चार्ज 0 लिखा गया है, इसके बावजूद लगातार चार्ज वसूला जा रहा है।
तेज इंडिया की टीम ने कंपनी के इन काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास करते हुए पहले कंपनी की स्थानीय शाखा के प्रबंधक व अन्य जिम्मेदारों से आधिकारिक जानकारी लेना चाही तो ये सभी मुंह छिपाते नजर आ रहे थे।
इसी खोजबीन के दौरान स्थानीय शाखा में आए दर्जनों लोगों ने कैमरे के सामने कंपनी द्वारा की जा रही ठगी का काला चिट्ठा उजागर कर दिया। कंपनी के स्थानीय दफ्तर पर खड़े लोगों ने बताया कि इनसे मकान के लिए लोन दिलाने के नाम पर 30 से 80 हजार रुपए तक की वसूली कर ली गई, मगर महिनों और वर्ष बीत जाने के बाद भी इन्हे लोन नही मिला है।
कुछ ग्राहकों ने बताया कि अब तक इन्हे लोन मिला ही नही है और 3-3 किश्ते कटना शुरु हो चुकी है। कुछ मामलों में कंपनी का पूरा रुपया लौटा दिया गया है, इसके बाद भी वसूली जारी है। दो चार मामलों में तो मकान की रजिस्ट्री होने के बाद लोन को निरस्त कर दिया है।
यहां मौजूद लोगों ने बताया कि कंपनी के ऐजेन्ट गरीब, मजदूर, दिहाड़ी करने वालों को मकान का सपना दिखा कर उनसे प्रोसेंसिग सहित अन्य फीस के नाम पर 30 से 80 हजार रुपय तक की वसूली कर लेते है, उसके बाद बताया जाता है कि 10 से 15 दिन में आपका लोन हो जाएगा, मगर महिनों और साल साल भर बीत जाने के बाद भी हमे लोन नही मिल पाता है। कमजोर तबके के लोग महिनों तक स्थानीय कार्यालय के चक्कर लगाते रहते है, किन्तु इन्हे लोन नही मिल पाता है। कंपनी के हाथों ठगाए लोगों का कहना है कि जब लोन नही देना है तो हम से फीस के नाम पर की गई हजारों रुपए की राशि लौटाए जाए, इस संबध में कुछ लोग जिला और पुलिस प्रशासन को भी शिकायत करने की बात कह चुके है।
बहरहाल, श्रीराम हाउसिंग फायनेंस कंपनी जैसी संस्थाए शहर सहित जिले के कोने कोने में अपने पैर जमा चुकी है, लोगों को मकान सहित तरह तरह के लोन के सपने दिखा कर लूटा जा रहा है, अगर समय रहते लोगों को ठगने वाली ऐसी संस्थाओं पर जिम्मेदार कार्रवाई नही करते है तो आने वाले समय जिले के हजारों लोग अपने खून पसीने की कमाई को ठगा हुआ पाएगे।
तेज इंडिया इस कंपनी के काले कारनामों पर सतत नजर लगाए हुए है, और आने वाले दिनों में इन कारनामों को सतत उजागर किया जाएगा।