रतलाम। राजनीति में फोटो का काफी महत्व होता है और फोटो से ही नेताओ राजनीति चमकती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया की मशाल रैली के कार्यक्रम में फोटो पॉलिटिक्स देखने को मिली पोलोग्राउंड में हुए आयोजन के मंच के पीछे लगे बैनर में जिले के चारों विधायकों को छोड़कर सिर्फ शहर विधायक चैतन्य काश्यप और महापौर का फोटो ही लगाया गया इस पोस्टर से खेल मंत्री को भी गायब कर दिया लेकिन जब जिम्मेदारों से इस संबंध में चर्चा की तो वह एक दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ने लगे। सरकार द्वारा कराए जा रहे खेलो इंडिया कार्यक्रम की मशाल रैली रतलाम पहुंची रतलाम में जिला प्रशासन ने खेलो इंडिया यूथ गेम की जागरूक मशाल रैली का स्वागत किया रैली दो बत्ती से शुरू होकर पोलो ग्राउंड पहुची जहाँ रैली का समापन किया गया लेकिन इस कार्यक्रम में पक्षपात देखने को मिला कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर मंच के पीछे लगाए गए बैनर में सिर्फ प्रधामंत्री और मुख्यमंत्री के साथ शहर विधायक और महापौर का फोटो लगा हुआ था लेकिन इस फ्लेक्स में जिले के चारों विधायक गायब थे, लेकिन इससे बड़ी बात यह रही कि निगम प्रशासन खेल मंत्री का फोटो लगाना ही भूल गया जब इस संबंध में खेल विभाग के जोतेंद्र दुलिया से बात की तो उनका कहना था कि संचनालय से जो आया था वह हमने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर को दिया था उन्होंने फ्लेक्स में क्या बनवाया यह उनका मामला है। हमने जो फेलक्स बनवाने के लिए दिया था उसमें प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की फोटो थी शहर विधायक और महापौर की फोटो नहीं थी। वहीं निगमायुक्त हेमंत भट्ट से चर्चा की तो वह भी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए।