छतरपुर में युवा कर्मचारी ने CMO की पत्नी को गोलियां मारीं, घटना के समय दोनों घर में अकेले थे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/3/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के विश्वप्रसिद्ध शहर खजुराहो से खबर आ ही है कि यहां नगर परिषद के एक कर्मचारी ने सीएमओ की पत्नी को उन्हीं के घर में गोली मार दी। युवक ने सीएमओ की पत्नी को 2 गोलिया मारीं। एक उनके हाथ में और दूसरी सीने में लगी है। घटना के समय सीएमओ जाबिर खान कार्यालय मे थे।

हमलावर कर्मचारी का सीएमओ के घर में आना जाना था

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर एक बजे की है। सीएमओ जुबेर खान यहां विद्याधर कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। सफाई पर्यवेक्षक बबलू पटेल का उनके यहां आना-जाना था। दोपहर में भी बबलू पटेल किसी काम से सीएमओ के घर पहुंचा। सीएमओ की पत्नी ने दरवाजा खोला और वो घर के अंदर आ गया। थोड़ी देर बाद बबलू ने सीएमओ की पत्नी पर दो फायर कर दिए। 

पड़ौसियों ने फायरिंग की आवाज सुनी, बबलू पटेल को जाते देखा

कॉलोनी में जैसे ही एक के बाद एक दो फायर होने की आवाज गूंजी। लोग बाहर निकल आए। लोगों ने बबलू को सीएमओ के घर से निकल बाइक से जाते देखा। इसके बाद लोगों ने सीएमओ और पुलिस को सूचना दी। 

हमले का कारण अज्ञात, सीएमओ की पत्नी का मोबाइल फोन जब्त


सीएमओ की पत्नी को पहले खजुराहो के अस्पताल फिर वहां से छतरपुर रैफर कर दिया गया। छतरपुर में गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। बब्लू पटेल ने सीएमओ की पत्नी को गोली क्यों मारी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने सीएमओ की पत्नी का मोबाइल जब्त कर लिया है।  

सीएमओ का तबादला हो गया था, परंतु वो नहीं गए

जानकारी के मुताबिक, सीएमओ जाबिर खान का तबादला कर दिया गया था। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से स्थगन लेकर एक जून को ही नगर परिषद खजुराहो का प्रभार संभाला है।



Log In Your Account