आज भोपाल में 61 नए केस मिले; 2 दिन में ही सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, बाजारों में भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा
Posted By: Himmat Jaithwar
6/3/2020
भोपाल. लॉकडाउन फेज-5 में बाजारों और सड़कों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं। वे हैरान करने वाली हैं। बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा की जमकर अनदेखी की जा रही है। लोगों में न अपनी जान की चिंता है, न दूसरों की। पूरे प्रदेश में यही हालात हैं। जबकि राज्य सरकार जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा होने की आशंका जता चुकी है। बुधवार सुबह भोपाल में कोरोना के 61 नए केस मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 1642 हो गई। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 137 नए मरीज मिले और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8481 हो गई है और मरने वालों को आंकड़ा 364 पर पहुंच गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक 1.0 में दुकानें खुलने पर सावधानी रखने के निर्देश दिए। कहा- बाजार खुलने पर आवाजाही बढ़ेगी। सभी कलेक्टर केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराएं। सीएम ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि दुकानदार, नागरिक और नगर निगम समेत संबंधित सरकारी विभाग विशेष ध्यान रखें। सार्वजनिक क्षेत्रों में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है। सभी दुकानों में हैंड सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए।
कोरोना अपडेट्स
- भोपाल: बुधवार को 61 नए केस में सबसे ज्यादा 15 मरीज हनुमानगंज क्षेत्र के नादरा बस स्टैंड से हैं। इसके अलावा, टीटीनगर क्षेत्र में 6 और गोविंदपुरा में 8 केस मिले। करीब 12 संक्रमित अस्पताल में पहले से भर्ती हैं। राजधानी में संक्रमण से 60 की मौत हुई है। 1035 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं। फिलहाल, 400 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
- ग्वालियर: शहर में आवाजाही को लेकर सारे प्रतिबंध हटने के साथ काेरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक से इजाफा होना शुरू हो गया है। मंगलवार को ग्वालियर जिले में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 37 मरीज मिले। इनमें से 27 ग्वालियर के हैं। श्योपुर में 5, भिंड में 3 और मुरैना में 2 पाॅजिटिव मिले। ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 185 हो गई। इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
- नीमच: जिले में मंगलवार को 24 नए पॉजिटिव मिले थे। एक वनकर्मी की भीलवाड़ा में मौत हो गई। सागर में 9 मरीज मिले और एक की मौत हो गई है। खरगोन में 3 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर और देवास में 6-6 और उज्जैन में 2 नए मरीज मिले।
- भोपाल जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों में दुकानें खुली रखने के समय में डेढ़ घंटे और बढ़ा दिए हैं। पहले इन्हें शाम 7 बजे तक बंद करने का आदेश था। अब रात 8:30 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। मेडिकल स्टोर्स पहले की तरह रात 10:30 तक खोले जाएंगे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि धारा 144 के तहत यह आदेश इसलिए जारी किया गया ताकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो सके। रात 8:30 बजे दुकान बंद करके आधे घंटे के भीतर दुकानदारों को घर पहुंचना होगा। धारा 144 के तहत पहले से जारी आदेश की अन्य सभी बंदिशें जारी रहेंगी।
- सागर जिले में 8 नए मरीज मिले। इसके साथ कोरोना संक्रमित की संख्या197 पर पहुंच गई। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। अब तक 10 लोग संक्रमण से जान गवां चुके हैं। कुल 95 स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। 4 को सागर से बाहर रैफर किया गया है। जिले में 88 एक्टिव केस हैं।
- श्योपुर शहर में एक गर्भवती महिला समेत 5 लोग कोरोना संकमित पाए गए। इनमें से कुछ कोरोना से मृत हुए व्यक्ति के संपर्क में भी आए थे। जिले में कुल 18 पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 13 एक्टिव केस हैं। एक की मौत हुई है। जबकि 4 बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
- विदिशा जिले में 2 नए केस मिले। इनमें एक गंजबासौदा तहसील के वार्ड 21 का रहने वाला है, दूसरा कुरवाई के वार्ड 8 का 20 वर्षीय युवक है।
- छिंदवाड़ा सौंसर तहसील के पीपला नारायनवार नगर में एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आई।
रेलवे: स्पेशल ट्रेनों में 30 जून से तत्काल टिकट की भी बुकिंग
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट देने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत 30 जून से होगी। हालांकि, हर रेल मंडल की चुनिंदा अधिकतम 5 ट्रेनों के लिए ही तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट बनवाया जा सकेगा। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य ट्रेनों की तरह ही यात्रियों को 24 घंटे पहले तत्काल टिकट मिल सकेगा। अभी स्पेशल ट्रेनें भले ही शुरू हो गई हों, पर कोई व्यक्ति अचानक यात्रा करना चाहे, तो सामान्य टिकट न मिलने पर वह यात्रा नहीं कर सकता।
अब तक 8 हजार 420 संक्रमित: इंदौर में 3570, भोपाल में 1531, उज्जैन में 692, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 251, जबलपुर में 251, नीमच में 230, सागर में 189, खरगोन में 156, ग्वालियर में 139, धार में 125, देवास में 103, मुरैना में 93, मंदसौर में 92, रायसेन में 68, भिंड में 57, बड़वानी में 53, होशंगाबाद और रतलाम में 37-37, रीवा में 35, बैतूल में 28, विदिशा और छतरपुर में 29-29, दमोह मे 26, डिण्डोरी और सतना में 21-21, पन्ना में 20, अनूपपुर में 18, सीधी में 17, छिदंवाड़ा और श्योपुर में 14-14, राजगढ़, आगर मालवा और झाबुआ में 13-13, शहडोल, नरसिंहपुर और अशोकनगर में 12-12, सिंगरौली, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी और सीहोर में 11-11, शाजापुर में 9, बालाघाट और उमरिया में 7-7, मंडला में 4, अलीराजपुर-हरदा-गुना में 3-3, सिवनी में 2 और कटनी में 1 मरीज मिला।
- 364 मरीजों की मौत: इंदौर में 138, भोपाल में 60, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 13, जबलपुर में 10, नीमच में 4, सागर में 9, खरगौन में 11, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीधी में 2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 जून की रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)