कोरोना प्रभावित देश से आने का लगा पता तो मरीज को छोड़कर भागा अस्पताल स्टॉफ, यहां का है मामला

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में जहां सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन-रात एक किए हुए है वहीं महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है। यहां एक अस्पताल का स्टॉफ इस वजह से भाग गया क्योंकि उन्हें जानकारी लगी थी कि एक मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री कोरोना प्रभावित देशों से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के पनवेल में स्थित एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की जानकारी लगने के बाद अस्पताल में मौजूद 11 लोग अस्पताल छोड़कर ही भाग गए। इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले का खुलासा नागपुर के सरकारी अस्पताल से कोरोना के 4 संदिग्ध मरीजों के भाग जाने के अगले दिन हुआ है। बता दें कि नागपुर की घटना के बाद कुछ घंटों में ही पुलिस ने चारों संदिग्धों को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है। यहां कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर राज्य के हालात बिगड़ते देखकर सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के अधिकारियों की बैठकें भी ली जा रही हैं।

देश के लिए 30 दिन बेहद अहम

देश में कोरोना वायरस की तीव्रता फिलहाल दूसरे चरण में पहुंची है। इसके अंतर्गत अन्य देशों से आए हुए नागरिकों में कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं। भारत के लिए अगला एक महीना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। अगर भारत अगले 30 दिनों में कोरोना को रोकने में कामयाब हो जाता है तो इसे फैलने से रोका जा सकता है। तीसरे चरण में यह वायरस आम जनता के बीच तेजी से फैलता है।



Log In Your Account