लोगो के घरो में काम करके आजीविका कमाने वाली ममता खुश है उसे अब भरना होगा मात्र 100 रूपये का बिल

Posted By: Himmat Jaithwar
6/2/2020

रतलाम। लाकडाउन के कारण विगत कई दिनों से काम करने नही जा पा रही रतलाम की ममता गांगले अब मुख्यमंत्री की इस घोषणा से खुश है कि जिनके अप्रैल में विद्युत देयक 100 रूपये से कम आये थे, किन्तु मई में उनके बिल बढ़कर 400 रूपये तक आये है। उन्हें भी अब 400 रूपये के स्थान पर मात्र 100 रूपये ही भरना होगा।
           राजेश्वरी कालोनी रहवासी ममता गांगले अपने परिवार का गुजर बसर लोगो के घरो में बर्तन मांझकर करती है। लाकडाउन के पहले उनका बिजली बिल 100 रूपये से कम आता था, जिसको ही वे जैसे-तैसे भर पाती थी किन्तु लाकडाउन के कारण सभी सदस्यों के घर में ही उपस्थित रहने एवं भीषण गर्मी के कारण इस बार मई का विद्युत देयक बढ़कर 400 रूपये के लगभग आया है। ऐसे में उनके सामने यक्ष प्रश्न उपस्थित हो गया था कि वे इस विद्युत देयक को कैसे चुकता करेंगी।
           किन्तु अब ममता गांगले भी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की इस घोषणा से बेहद खुश है कि ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनका अप्रैल का विद्युत देयक 100 रूपये से कम आता था, उन्हें यह सुविधा दी जायेगी कि यदि उनका अगामी मई-जून-जुलाई माह का विद्युत देयक बढ़कर 400 रूपये तक आता है, तब भी उन्हें मात्र 100 रूपये ही भरना होगा।



Log In Your Account